हल्द्वानी पहुंचे कॉमेडियन सुनील पाल, बोले- मेरे लिए कॉमेडी का मतलब भगवान की पूजा

हल्द्वानी पहुंचे कॉमेडियन सुनील पाल, बोले- मेरे लिए कॉमेडी का मतलब भगवान की पूजा

हल्द्वानी, अमृत विचार। मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता सुनील पाल का कहना है कि किसी मायूस को अगर हंसाओ तो समझो आपने ईश्वर को खुश कर दिया और मेरी नजर में कॉमेडी का मतलब है ईश्वर की पूजा। उन्होंने कहा कि आज स्टैंडअप कॉमेडी शो में फूहड़पन आ गया है जो कि नकारात्मक प्रभाव डालता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता सुनील पाल का कहना है कि किसी मायूस को अगर हंसाओ तो समझो आपने ईश्वर को खुश कर दिया और मेरी नजर में कॉमेडी का मतलब है ईश्वर की पूजा। उन्होंने कहा कि आज स्टैंडअप कॉमेडी शो में फूहड़पन आ गया है जो कि नकारात्मक प्रभाव डालता है ऐसी ओछी और भद्दी कॉमेडी से दूरी बनाएं तो बेहतर है।

बताया कि इसी विषय पर उनकी एक फिल्म भी आ रही है जिसका नाम है गाली गलौज। उनका कहना है कि कॉमेडी रोजमर्रा के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और आसपास के नजारों से ही उत्पन्न हो जाती है। वहीं उनका मानना है कि तमाम रियलिटी शोज के माध्यम से टैलेंट सामने आते हैं और ऐसे शोज लगातार आने चाहिए। अपनी अदा में सुनील ने कहा कि दुख तो बहुत हैं उन्हें समेट लो..जितना हो सके दूसरे के भी उठा लो..हो सके तो राह में किसी मायूस को बेवजह हंसा दिया करो।