बरेली : नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल, पुलिस की हिरासत में आरोपी

बरेली : नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल, पुलिस की हिरासत में आरोपी

बरेली,अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की हत्या का विवाद थमा नहीं है कि फरीदपुर की एक वीडियो से हडकंप मच गया। वायरल वीडियो में टेलर नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की बात कह रहा है। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी अपशब्दों को प्रयोग कर रहा है। घटना की वीडियो वायरल …

बरेली,अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की हत्या का विवाद थमा नहीं है कि फरीदपुर की एक वीडियो से हडकंप मच गया। वायरल वीडियो में टेलर नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की बात कह रहा है। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी अपशब्दों को प्रयोग कर रहा है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान का रहने वाला नासिर पुत्र जाकिर हुसैन पेशे से टेलर है। बाजार में उसकी सम्राट नाम से दुकान बताई जा रही है। वायरल वीडियो में युवक दूसरे से बातों-बातों में गाली-गलौज कर रहा है। इसकेसाथ ही वह पैगंबर साहब पर की गई नुपुर की टिप्पणी का विरोध कर उसकी गर्दन काटने की बात कर रहा है। यही नहीं दूसरे युवक से वह वीडियो में यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जो भी बोलेगा उसकी गर्दन कटनी चाहिए।

इसके साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी अपशब्दों को प्रयोग कर गाली-गलौज कर रहा है। वीडियो में आरोपी बाजार में किसी ठेले पर बैठकर बोल रहा है। बुधवार की शाम होते होते वीडियो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो को फरीदपुर के व्हाट्सएप गु्रप भारतीय गौ क्रान्ति मंच में पोस्ट किया गया। जिसके बाद मामले की शिकायत फरीदपुर पुलिस से की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया। इस मामले में एक दरोगा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

तुम बोलो तो तुम्हारी काट दूंगा गर्दन
वायरल वीडियो में आरोपी युवक दूसरे युवक को यह भी धमकी दे रहा है तुम बोलो तुम हो नुपुर शर्मा तो मैं तुम्हारी भी गर्दन काट दूंगा। या फिर पैगंबर साहब की शान में कुछ बोलकर दिखाओ गर्दन काट दूंगा। जिसके बाद ठेके पर बैठे युवक से उसकी गाली-गलौज होने लगी।

‘‘आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा रहा है। इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: व्यापारी बोले- कुतुबखाना में पुल की जरूरत नहीं

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने