रुद्रपुर: पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार जारी, जगह-जगह लग गए कूड़े के ढेर

रुद्रपुर: पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार जारी, जगह-जगह लग गए कूड़े के ढेर

रुद्रपुर, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई और जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गये। रविवार को भी नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का अपनी विभिन्न मंागो को लेकर कार्य …

रुद्रपुर, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई और जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गये।

रविवार को भी नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का अपनी विभिन्न मंागो को लेकर कार्य बहिष्कार किया। जिससे सफाई न होने व शनिवार रात हुई बारिश के कारण जगह-जगह गंदगी फैल गई। पर्यावरण मित्रों की मांग में मुख्यमंत्री की घोषण अनुसार पांच सौ रुपये मानदेय देने, ठेके पर कार्यरत कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने, संविदा कर्मियों को 12 आकस्मिक व 15 अर्जित अवकाश देने व मकान का किराया देने आदि शामिल है।

इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने नगर निगम गेट पर नारेबाजी भी की। मौके पर सुनील रौतकी, राजीव खैरालिया, उमेश मरोदिया, करण, छोटेलाल, रूपा देवी, सरोज, विमला देवी, माया देवी, प्रकाश, सोनू, विशाल आदि मौजूद थे।