BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में किसने क्या कहा, यहां जानिए सब कुछ

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में किसने क्या कहा, यहां जानिए सब कुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भाजपा की चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुत ही विस्तार से भाजपा के लिए अवसर, भाजपा के इतिहास विकास की यात्रा, भाजपा का भविष्य और …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भाजपा की चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुत ही विस्तार से भाजपा के लिए अवसर, भाजपा के इतिहास विकास की यात्रा, भाजपा का भविष्य और देश के प्रति हमारे दायित्व के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें देश को बताना चाहिए कि आज पहली बार एक आदिवासी, योग्य महिला भारत की राष्ट्रपति बनने जा रही है। जो आजादी के 75 साल में आज तक नहीं हुआ था। हमारी माताएं बहनें पूरे देश में हमें बहुत आशीर्वाद दे रही हैं। तो हमारा फर्ज बनता है कि जैसे उज्ज्वाला योजना और ट्रिपल तलाक से लेकर दर्जनों कार्यक्रम उनके लिए किए हैं। हमारा ये कमिटमेंट उनके लिए हमेशा रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने दूसरी बात कही कि हमारी सोच होनी चाहिए तुष्टिकरण से तृप्तिकरण और ये जब हम करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पूरे हो पाएंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘स्नेह यात्रा’ का मतलब क्या है? दूसरे की सोच है आलोचना, नकारात्मक इसके उलट क्या हम पार्टी के विस्तार में नई सोच ले सकते हैं… उन्होंने(प्रधानमंत्री) विस्तार में समझाया कि ये स्नेह यात्रा सद्भाव की भी यात्रा है, समन्वय की भी यात्रा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजकल कईं राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें उसपर न तो हास्य करना है और न व्यंग्य करना है। हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें जो उन्होंने किया। विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें। आजकल कईं राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें उसपर न तो हास्य करना है और न व्यंग्य करना है। हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें जो उन्होंने किया। विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है। भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है।

भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है। भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। प्रधानमंत्री ने आज बहुत ही विस्तार से भाजपा के लिए अवसर, भाजपा के इतिहास और विकास की यात्रा, भाजपा का भविष्य और देश के प्रति हमारा दायित्व क्या है, इसके विषय में विस्तार से कहा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भाजपा तेलंगाना की भ्रष्ट और परिवारवाद से घिरी हुई सरकार को खतम करके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और यहां भाजपा की डबल इंजन सरकारें तेलंगाना की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। टीआरएस ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। आज तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है। 8 वर्षों में केंद्र सरकार से भी बड़े पैमाने में योजनाएं आई, उसका दुरुपयोग किया गया। हर योजनाओं में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए। विगत 8 वर्षों में टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया। तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गई है। तेलंगाना में एक ही परिवार पूरी सरकार चला रही है। परिवारवाद के एक उदाहरण के रूप में आज तेलंगाना उभरा है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुख व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है। जब भाजपा ने वर्षों तक संघर्ष किया, वर्षों तक तेलंगाना की युवा शक्ति ने अपना बलिदान दिया,बड़े संघर्ष के बाद तेलंगाना बना।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तीन प्रमुख अंग हैं। सभी नाम-अनाम आजादी के सिपाहियों का सम्मान होना, सभी सरकारों को अपने कार्यों का लेखा जनता के सामने रखना और आजादी के अमृत काल में हम सभी संकल्प लें कि भारत फिर से विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित हो। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाहरी और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। रक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में दो राष्ट्रपति के चुनाव का अवसर आया। भाजपा ने एक बार दलित को और दूसरी बार एक महिला आदिवासी को चुना जो जमीन से जुड़ी रही हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है, कांग्रेस देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है। कांग्रेस पूरी तरह से हताशा और निराशा है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का विरोध, अनुच्छेद 370 खत्म करने का विरोध, GST का विरोध, आयुष्मान भारत का विरोध, वैक्सीन और वैक्सीनेशन का विरोध, CAA का विरोध, राम मंदिर का विरोध, ऐसे ही हर विषय में कांग्रेस केवल विरोध ही विरोध करते जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के लिए कहा, कि आज विपक्ष बिखरा हुआ है, कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ाई कर रहे हैं, गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात दंगों के ऊपर जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसे ऐतिहासिक फैसला कहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है, पीएम मोदी पर जो भी आरोप लगाया गया, सुप्रीम कोर्ट ने उसे पूरा झूठा करार दिया, इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

ये भी पढ़ें : एकनाथ की एक और फतह, BJP के राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

 

ताजा समाचार

बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?
आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह 
कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...