बरेली: सावन में डाकिए उपलब्ध कराएंगे गंगाजल और प्रसाद

बरेली: सावन में डाकिए उपलब्ध कराएंगे गंगाजल और प्रसाद

बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग सावन में शिव भक्तों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। डाकिया घर तक काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पहुंचाएंगे। इसके साथ ही सभी डाकघरों में गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध कराया जाएगा। जहां से कोई भी व्यक्ति 30 रुपये देकर गंगाजल ले सकता है। सावन में गंगा जल …

बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग सावन में शिव भक्तों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। डाकिया घर तक काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पहुंचाएंगे। इसके साथ ही सभी डाकघरों में गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध कराया जाएगा। जहां से कोई भी व्यक्ति 30 रुपये देकर गंगाजल ले सकता है। सावन में गंगा जल कम नहीं पड़े, इसके लिए मुख्यालय से गंगाजल की मांग की गई है।

14 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर डाक विभाग शिव भक्तों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद व गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराने जा रहा है। देश के किसी भी कोने के डाकघर में जाकर प्रसाद मंगाने के लिए 251 रुपये जमा करने होंगे। डाकघर के कर्मचारी उक्त राशि ई मनीआर्डर द्वारा प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी (पूर्वी) को भेज देंगे।

डाकघर और काशी विश्वनाथ प्रशासन से करार है, रुपये मिलते ही डिब्बा बंद प्रसाद रुपये भेजने वाले व्यक्ति के पता पर स्पीड पोस्ट से भेज दिया जाएगा। प्रसाद भेजने की सूचना एसएमएस द्वारा संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी। डाकिया संबंधित व्यक्ति के घर पर प्रसाद पहुंचाएगा। इसी तरह से डाक विभाग सभी डाक घरों में बोतल में बंद गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध करा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: BJP नेताओं की कथित अवैध प्लाटिंग पर चला BDA का बुलडोजर, लोगों ने लगाए ये आरोप

 

 

ताजा समाचार