संभल : ‘रेलवे फाटकों पर अंडरपास बनाए जाएं’, राज्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

चन्दौसी (संभल), अमृत विचार। अखिल भारतीय उद्योग युवा व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल राज्यमंत्री गुलाब देवी से मिला। व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर रेलवे फाटक 35बी व 36बी पर अंडरपास बनवाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि इस समय चंदौसी की सबसे बड़ी समस्या जाम की है। शहर में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तों …
चन्दौसी (संभल), अमृत विचार। अखिल भारतीय उद्योग युवा व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल राज्यमंत्री गुलाब देवी से मिला। व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर रेलवे फाटक 35बी व 36बी पर अंडरपास बनवाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि इस समय चंदौसी की सबसे बड़ी समस्या जाम की है। शहर में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तों पर फाटक हैं, ट्रेनों के गुजरने से लंबा जाम लग जाता है। जाम की समस्या लगातार विकराल रूप ले लेती जा रही है।
रेलवे फाटक 36बी हाईवे से होकर गुजरता है और इसके करीब में मंडी समिति है, यहां पर आसपास के जिलों के व्यापारी व्यापार के सिलसिले में रोजाना आते जाते रहते हैं। इसके अलावा फाटक के नजदीक दमकल विभाग का जिला कार्यालय है। अगर शहर में कहीं आग लगती है तो वह फाटक बंद होने से काफी विलंब से पहुंचते हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले मरीजों, राहगीरों, स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
व्यापार मंडल समेत अन्य व्यापारिक व सामाजिक संगठन पिछले 20 वर्षों से दोनों रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर या अंडरपास बनवाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिस कारण शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने राज्यमंत्री से मांग कर कहा कि उनके द्वारा चुनाव से पूर्व व्यापारियों व आम जनता को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद अंडरपास बनवाया जाएगा। इसी के मद्देनजर एक बार फिर व्यापार मंडल ने दोनों फाटकों पर अंडरपास बनवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी, युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, शुभम अग्रवाल, मोहम्मद राशिद, अतुल कश्यप, वसीम अख्तर आदि व्यापारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर दूर हुई चिकित्सक की कमी