अयोध्या: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने मौके पर कई मामलों का किया निस्तारण

अयोध्या: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने मौके पर कई मामलों का किया निस्तारण

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनकर यथासम्भव मामलों को मौके पर ही निस्तारित किया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्व रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही शिथिलता बरतने वाले अफसर …

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनकर यथासम्भव मामलों को मौके पर ही निस्तारित किया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्व रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही शिथिलता बरतने वाले अफसर व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कर स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद, कब्जा, आपसी विवाद आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाकर उभयपक्षों की उपस्थिति में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राम अचल पुत्र स्व0 राम अवतार निवासी टड़वा परगना मगलसी सोहावल की शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी रौनाही व राजस्व लेखपाल को मौके पर जाकर निस्तारण करने का आदेश दिया व अरविन्द यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव अमौना विकासखंड मसौधा तहसील सोहावल के प्रार्थना पत्र में तहसीलदार सोहावल को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि समस्याओं का समय से उचित निस्तारण करने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने सुनीं जनसमस्याएं

ताजा समाचार

नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
सक्षम महिलाओं को नहीं मांगना चाहिए अंतरिम गुजारा भत्ता, हाईकोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों ने काले झंडे लहराए, अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा