भाजपा ही पिछड़ों, दलितों और वंचितों की सच्ची हितैषी: बाबूराम निषाद

लखनऊ। भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने कहा कि जिस नेता के साथ उसका समाज खड़ा नहीं होता, वह कमजोर होता है। उसकी जायज मांग भी नाजायज साबित हो जाती है। समाज की अपनी ताकत होती है उसको पहचानना जरूरी है। उन्होंने भाजपा को पिछड़ों, दलितों और वंचितों की सच्ची हितैषी बताया। शुक्रवार को …
लखनऊ। भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने कहा कि जिस नेता के साथ उसका समाज खड़ा नहीं होता, वह कमजोर होता है। उसकी जायज मांग भी नाजायज साबित हो जाती है। समाज की अपनी ताकत होती है उसको पहचानना जरूरी है। उन्होंने भाजपा को पिछड़ों, दलितों और वंचितों की सच्ची हितैषी बताया।
शुक्रवार को सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में राष्ट्रीय निषाद संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बाबूराम निषाद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यहां राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद ने उन्हें चांदी का मुकुट और 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही राज्यसभा सदस्य बनने पर निषाद कुलभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत बाबूराम निषाद ने कहा कि उनका मकसद निषाद, बिंद, कश्यप, मछुआरा समाज को भाजपा के साथ जोड़ना है।
प्रदेश अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद ने कहा कि भाजपा ने ही निषादों को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से बाबूराम निषाद को मंत्री बनाए जाने की मांग की। कार्यक्रम को विक्रम सिंह, राज कुमार, चंद्र भूषण निषाद, गया प्रसाद धुरिया, रामकेश बिंद, हरिश्चंद्र कश्यप, जितेंद्र निषाद, मनोज कुमार नागर, हरवंश सिंह चौहान, रामेश्वर निषाद और राधेश्याम निषाद ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:-2024 में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतकर भाजपा रचेगी इतिहास : जेपीएस राठौर