रुद्रपुर: घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी को भीड़ ने जमकर धुना

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर में माता-पिता की गैरमौजूदगी में एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर डाला, हो-हल्ला होने पर आरोपी पकड़ा गया और भीड़ ने जमकर धुन दिया। इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। दरअसल शहर निवासी महिला ने बताया कि गुरुवार शाम को वह घर से बाहर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर में माता-पिता की गैरमौजूदगी में एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर डाला, हो-हल्ला होने पर आरोपी पकड़ा गया और भीड़ ने जमकर धुन दिया। इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
दरअसल शहर निवासी महिला ने बताया कि गुरुवार शाम को वह घर से बाहर थी और पति भी काम पर गए हुए थे। इस दौरान उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी। इसी बीच मौका भांप ग्राम रतनपुरा बिलासपुर रामपुर निवासी हैप्पी पुत्र बलवंत सिंह उनके घर घुस गया और उनकी पुत्री से दुष्कर्म कर डाला। पुत्री के शोर मचाने पर आसपास के लोग घर पहुंचे तो वहां किशोरी को बिना कपड़ों के डरे हुए देखा और वह डर से कुछ भी बोल पाने में असमर्थ लगी इसी बीच आरोपी युवक हैप्पी भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि महिला की तहरीर पर किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।