बरेली: बीडीए ने फिर कराई 120 करोड़ रुपये की एफडी

बरेली: बीडीए ने फिर कराई 120 करोड़ रुपये की एफडी

बरेली, अमृत विचार। कर्ज में डूबे बरेली विकास प्राधिकरण के पास अब 520 करोड़ की एफडी हो गई हैं। गुरुवार को बीडीए ने फिर 120 करोड़ की नई एफडी कराई है। इसमें 100 करोड़ एचडीएफसी और 20 करोड़ रुपये पंजाब एंड सिंध बैंक में जमा कराए गए हैं। बरेली विकास प्राधिकरण के लिए यह बड़ी उपलब्धि …

बरेली, अमृत विचार। कर्ज में डूबे बरेली विकास प्राधिकरण के पास अब 520 करोड़ की एफडी हो गई हैं। गुरुवार को बीडीए ने फिर 120 करोड़ की नई एफडी कराई है। इसमें 100 करोड़ एचडीएफसी और 20 करोड़ रुपये पंजाब एंड सिंध बैंक में जमा कराए गए हैं। बरेली विकास प्राधिकरण के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

21 माह पहले बीडीए 42 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा था। अक्टूबर 20 में वीसी बीडीए का जोगिन्दर सिंह ने चार्ज संभाला था। तब प्राधिकरण की वित्तीय हालत ठीक नहीं थी। कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने के लिए राशि नहीं होती थी। चार्ज संभालने के बाद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए वीसी जोगिन्दर सिंह ने 10 माह में यानी अगस्त 21 में प्राधिकरण का पूरा कर्जा उतारते हुए सितंबर माह में 100 करोड़ की एफडी कराकर कर्मचारियों में उत्साह भरा । पहली बार इतनी बड़ी रकम की एफडी होने से कर्मचारी निश्चिंत हो गए थे कि प्राधिकरण की बागडोर मजबूत हाथों में आ गई है।

वीसी ने बताया कि 21 माह पूर्व तक रामगंगा नगर आवासीय योजना की भूमि अर्जन के लिए प्राधिकरण ने बैंकों से जो ऋण प्राप्त किया था, उसकी अदायगी के करीब 42 करोड़ रुपये अवशेष थे। प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण योजना में विकास कार्य लगभग बंद थे। प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में प्लाट लेने में लोगों की रुचि नहीं थी, लेकिन अक्टूबर 2020 के बाद प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति में तीव्र सुधार आया। आवासीय योजना के भूखंडों की बिक्री में भी काफी मांग बढ़ गई।

डेढ़ साल के अंदर बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध कालोनियों पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कब्जों से भूमि को मुक्त कराया । लंबित ऑन लाइन मानचित्रों/प्रशमन मानचित्रों का त्वरित निस्तारण कराया गया, जिससे प्राधिकरण की आय में बढ़ोत्तरी हुई। इस दौरान डोहरा रोड से बीसलपुर रोड को मिलाने वाली 45 मीटर रोड के कार्य व्यवधान का निस्तारण करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। सितंबर 21 से शुरू हुआ एफडी कराने का क्रम हर तीन माह में चलता रहा।

ऐसे कराई विभिन्न बैंकों में 520 करोड़ की एफडी
सितबंर 21 – 100 करोड़
दिसंबर 21 – 200 करोड़
मार्च 22 – 100 करोड़
जून 22 120 करोड़

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम चुनाव के लिए जुलाई तक मांगे गए आवेदन