तेलंगाना में प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में लगे ‘बाय-बाय मोदी’ के बैनर

तेलंगाना में प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में लगे ‘बाय-बाय मोदी’ के बैनर

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जुलाई को यहां होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल में होने के लिए आने वाले हैं। इस बीच उनके यहां उनके आगमन का विरोध होने लगा है और इसको लेकर शहर में ‘बाय-बाय मोदी’ के नारे लिए गए पोस्टर लगाए गए हैं। …

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जुलाई को यहां होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल में होने के लिए आने वाले हैं। इस बीच उनके यहां उनके आगमन का विरोध होने लगा है और इसको लेकर शहर में ‘बाय-बाय मोदी’ के नारे लिए गए पोस्टर लगाए गए हैं। अधिकारियों ने हालांकि बेगमपेट में समय रहते मोदी के विरोध में लगाए गए होर्डिंग्स को हटा दिये।

इसी तरह मनचेरियल जिला में भी फ्लैक्सिस मिले हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री दो जुलाई को विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे और परेड ग्राउंड मैदान में तीन जुलाई की शाम सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मोदी अपने दौरे के दौरान राजभवन में ठहरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसके लिए कम से कम पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। ग्रेटर हैदराबद निगम निगम के केंद्रीय प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने गैर कानूनी फ्लैक्सी बोर्ड और बैनर लगाने के लिए भाजपा नेताओं पर जुर्माना लगाया है। पूरे शहर में लगे इन फ्लैक्सी बोर्ड और बैनरों में प्रधानमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की तस्वीरें लगी हुयी थीं। निगम ने इसके लिए पांच हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया है।

ये भी पढ़े –Breaking News: महाराष्ट्र में भूचाल, आज शाम सात बजे ही सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

ताजा समाचार

होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
Bahraich News : कृषि मंत्री बोले इतिहास से किया गया छेड़छाड़, पूरे में आक्रांताओं के प्रति है नाराजगी
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता