हल्द्वानी: कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सड़क पर निकले हिंदूवादी संगठन, फूंका पुतला… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपकर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर, कालाढूंगी चौराहे के पास बजरंग …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपकर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

इधर, कालाढूंगी चौराहे के पास बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने “कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, फांसी दो फांसी दो” के नारे लगाए। इसके बाद पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के आशुतोष तिवारी, ललित वाल्मीकी, रोहन, जय यादव, सोनू बिष्ट, शिवम दिवाकर, रवि, नमन साहू, सौरभ कुमार, मनोज नैथानी, अरुण, मुकुल आदि रहे।

वहीं, एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के पदाधिकारियों ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को सार्वजनिक तौर से फांसी देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर संस्थाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, विनोद जायसवाल, आशा शुक्ला, रितिक साहू, रुपेन्द्र नागर, बलराम हालदार, गोविन्द मिस्त्री, दीपक पलडिया, सुमित भट्ट, सुशील राय, जगदीश बिष्ट, उमेश मौर्य, दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार आदि रहे।
देखें वीडियो: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ हल्द्वानी में फूटा गुस्सा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला