बरेली: उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों में बढ़ा आक्रोश, बजरंग दल और VHP ने किया विरोध प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। उदयपुर की घटना को लेकर तमाम संगठनों में आक्रोश है। घटना करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर गुरुवार को प्रेमनगर धर्मकांटा स्थित कृष्ण लीला स्थल में विश्व हिन्दू परिषद की सभा हुई। सभा में मुख्य वक्ता आलोक कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शांतिपूर्वक विरोध करने पर जोर दिया। …
बरेली, अमृत विचार। उदयपुर की घटना को लेकर तमाम संगठनों में आक्रोश है। घटना करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर गुरुवार को प्रेमनगर धर्मकांटा स्थित कृष्ण लीला स्थल में विश्व हिन्दू परिषद की सभा हुई। सभा में मुख्य वक्ता आलोक कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शांतिपूर्वक विरोध करने पर जोर दिया। इस दौरान एसीएम सेकेंड शिल्पा एरन भी वहां पहुंचीं और उन्हे कार्यकर्ताओं ने घटना के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इधर सुबह में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। कई अन्य संगठनों ने भी विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध रूप से बने स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने पूल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप