बुलंदशहर : जिले में बनेगी देश की पहली अनूठी लैब, पौधों और बीज की गुणवत्ता पर होगा शोध

बुलंदशहर, अमृत विचार। पौधों और बीज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ ही उनकी जांच करने के उद्देश्य से देश की पहली लैब बुलंदशहर में बनने जा रही है। आस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी द्वारा पैदावार बढ़ाने के लिए पौधों और बीज की जांच की जाएगी। यूनिवर्सिटी की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों …
बुलंदशहर, अमृत विचार। पौधों और बीज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ ही उनकी जांच करने के उद्देश्य से देश की पहली लैब बुलंदशहर में बनने जा रही है। आस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी द्वारा पैदावार बढ़ाने के लिए पौधों और बीज की जांच की जाएगी।
यूनिवर्सिटी की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत करते हुए लैब के कार्य और सुविधा के बारे में जानकारी दी। जिले में 80 फीसदी से अधिक लोग खेती पर निर्भर हैं। बड़ी संख्या में किसान फसलों में लगने वाली बीमारी, खराब गुणवत्ता का बीज, पर्याप्त पैदावार न होना और पौधों का बीच में ही सूख जाने से परेशान रहते हैं। इसके चलते किसानों की आय पर बुरा असर पड़ता है। अब आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में बनी ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की ओर से किसानों की समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया जा रहा है।
जिला पंचायत सभागार में आस्ट्रेलिया से आए हर्षवर्धन और माइकल ने किसानों के साथ बैठक की। बताया कि प्रतिवर्ष 100 मिलियन आस्ट्रेलियन डॉलर का भारत और आस्ट्रेलिया इनोवेशन फंड पहले से ही निर्धारित है। इसी फंड से जिले में देश की पहली लैब स्थापित की जाएगी। लैब में विभिन्न फसलों के बीज, पौधों की जांच की जाएगी और उनमें पैदा होने वाली बीमारी का उपचार करने के साथ ही खराब पौधों को नष्ट किया जाएगा और स्कैनर के माध्यम से पहले ही रिपोर्ट दी जाएगी कि इस पौधे से कितनी पैदावार होगी।
यह भी पढ़ें –बुलंदशहर : महिला निरीक्षक ने सहकर्मियों पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप