बरेली: वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ सिखाएंगे कूल्हा और घुटना प्रत्यारोपण की बारीकियां

बरेली: वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ सिखाएंगे कूल्हा और घुटना प्रत्यारोपण की बारीकियां

बरेली, अमृत विचार। जिले में अभी भी कूल्हा और घुटना के प्रत्यारोपण के मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन अब इन मरीजों को यहां भी सफल प्रत्यारोपण का लाभ मिल सकेगा। ऐसा इसलिए कि 2 और 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश ऑर्थो एसोसिएशन (यूपीओए) की ओर से आठवीं ऑर्थोप्लास्टी यानी …

बरेली, अमृत विचार। जिले में अभी भी कूल्हा और घुटना के प्रत्यारोपण के मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन अब इन मरीजों को यहां भी सफल प्रत्यारोपण का लाभ मिल सकेगा। ऐसा इसलिए कि 2 और 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश ऑर्थो एसोसिएशन (यूपीओए) की ओर से आठवीं ऑर्थोप्लास्टी यानी जोड़ प्रत्यारोपण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बीते वर्षों से इस कार्यशाला का आयोजन अन्य जनपदों में होता रहा है। इस वर्ष इसकी मेजबानी बरेली को मिली है।

कार्यशाला में देश विदेश के नामचीन वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, कूल्हा और घुटना प्रत्यारोपण की बारीकियां सिखाएंगे। यह जानकारी कार्यशाला के आयोजन समिति के सचिव और खुशलोक हॉस्पिटल के निदेशक डा. विनोद पागरानी ने दी। मंगलवार को उन्होंने अमृत विचार को बताया कि इस कार्यशाला में आईएमए के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

मृत शरीर पर करके दिखाएंगे प्रत्यारोपण
डॉ. पागरानी ने बताया कि पूर्व में जिले में सिर्फ सीना प्रत्यारोपण को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई हैं, जोड़ और घुटना प्रत्यारोपण की यह पहली कार्यशाला है। इस कार्यशाला में नेपाल, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों से करीब 150 से 200 ऐसे हड्डी रोग के डॉक्टर शिरकत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है या फिर जो कि अभी प्रत्यारोपण को ठीक प्रकार से नहीं समझ पाएं हैं। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा मृत शरीर पर प्रत्यारोपण करके दिखाया जाएगा। वहीं, इसकी बारीकियों को विस्तार से समझाया जाएगा। 2 जुलाई को कूल्हा और 3 को घुटना प्रत्यारोपण करके दिखाया जाएगा।

ये नामचीन डॉक्टर सिखाएंगे बारीकियां
डॉ. पागरानी के अनुसार कार्यशाला में इंग्लैंड से डा. गोविंद सेठी, कानपुर से डा. अनूप खरे और डा. एएस प्रसाद, मुंबई से डा. हरीश भेंडे, अहमदाबाद से डा. जे पचोरे, दिल्ली से डा. जितेंद्र माहेश्वरी, डा. राजीव शर्मा, डा. सीएस यादव समेत 30 से 40 वरिष्ठ डॉक्टर प्रत्यारोपण की बारीकियां सिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोहाड़ापीर पुल के विरोध में धरने के लिए व्यापारियों ने की बैठक

 

ताजा समाचार

संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
 UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने बनायीं टॉप 10 में जगह, इंटरमीडिएट के एक भी student को नहीं मिला स्थान 
UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे