बरेली: कोहाड़ापीर पुल के विरोध में धरने के लिए व्यापारियों ने की बैठक

बरेली: कोहाड़ापीर पुल के विरोध में धरने के लिए व्यापारियों ने की बैठक

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर में पुल बनाने का विरोध करने के लिए व्यापारियों ने बैठक में आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि व्यापारियों के जानमाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। इसमें अफसर भी शामिल हैं। करोड़ों के पुल की आड़ में भ्रष्टाचार करने की बिसात तैयार की जा रही है। पुल बनने …

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर में पुल बनाने का विरोध करने के लिए व्यापारियों ने बैठक में आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि व्यापारियों के जानमाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। इसमें अफसर भी शामिल हैं। करोड़ों के पुल की आड़ में भ्रष्टाचार करने की बिसात तैयार की जा रही है। पुल बनने के बाद अरबों रुपया का कारोबार बर्बाद हो जाएगा। इसकी चिंता किसी को नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि चाहें तो व्यापार का विनाश होने से बचाया जा सकता है। इस दौरान पंकज विग ,नदीम शमसी, दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शंटी अरोरा, रमन सिंह, पंकज बिग, मनीष चंडोक, बंकू सलूजा, हिमांशु गुप्ता राजेन्द्र भसीन, दलजीत सिंह रंजीत गौरव प्रशांत नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दरगाह के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से की मुलाकात