लखनऊ: लावारिस मरीज को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लेकर पहुंचे बलरामपुर अस्पताल, कराया भर्ती

लखनऊ: लावारिस मरीज को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लेकर पहुंचे बलरामपुर अस्पताल, कराया भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूं ही नहीं आम जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उनका हर एक कदम जनहित के लिए बढ़ता नजर आ रहा है। आज एक बार पर उन्होंने एक मरीज की जान बचाने के लिए जो काम किया है वह और राजनेताओं के लिए नजीर साबित हो सकता है। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूं ही नहीं आम जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उनका हर एक कदम जनहित के लिए बढ़ता नजर आ रहा है। आज एक बार पर उन्होंने एक मरीज की जान बचाने के लिए जो काम किया है वह और राजनेताओं के लिए नजीर साबित हो सकता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक लावारिस मरीज के साथ खुद जाकर उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

यानी कि जिस मरीज का कोई नहीं था, उस मरीज को बलरामपुर अस्पताल ले जाकर उपमुख्यमंत्री ने ना सिर्फ भर्ती कराया, बल्कि उस लावारिस मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था भी की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का यह कार्य आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल आज शाम राजधानी के भाउराव देवरस अस्पताल की इमरजेंसी में एक लावारिस मरीज का चिकित्सक इलाज कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि मरीज को झटके आ रहे थे, मरीज की हालत गंभीर हो रही थी। भाउराव देवरस अस्पताल के चिकित्सक मरीज को प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर यानी कि बलरामपुर अस्पताल रेफर करने जा रहे थे कि इसी बीच अचानक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंच जाते हैं और मरीज को खुद एंबुलेंस के जरिए लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि मरीज को भर्ती कराने के बाद डिप्टी सीएम ने उस मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था भी की है।

यह भी पढ़ें:-मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, ब्रजेश पाठक ने दिया आश्वासन

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत