देहरादून: कल मध्यम तो 29 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून, अमृत विचार। इस बार मानसून एक सप्ताह की देरी से पहुंच रहा है। 30 जून तक उत्तराखंड में मानसून का प्रवेश होगा। वहीं भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बाढ़ चौकियों सहित तमाम आपदा प्रबंधन तंत्र …
देहरादून, अमृत विचार। इस बार मानसून एक सप्ताह की देरी से पहुंच रहा है। 30 जून तक उत्तराखंड में मानसून का प्रवेश होगा। वहीं भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बाढ़ चौकियों सहित तमाम आपदा प्रबंधन तंत्र को मजूबत कर लिया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है वेदर फॉरकास्ट के अनुसार 28 व 29 जून को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।