बरेली: जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले तीन नए मामले, सक्रिय केस हुए 21

बरेली: जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले तीन नए मामले, सक्रिय केस हुए 21

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे में पिता-पुत्र समेत तीन लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। राहत की बात यह है कि किसी में संक्रमण के प्रभावी लक्षण नहीं है, सभी मरीज होम आइसोलेशन …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे में पिता-पुत्र समेत तीन लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। राहत की बात यह है कि किसी में संक्रमण के प्रभावी लक्षण नहीं है, सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इनमें हुई संक्रमण की पुष्टि
शहर के सौ फुटा रोड स्थित बन्नूवाल कालोनी में रहने वाले सेल्समैन और उसके बेटे का स्वास्थ्य खराब होने पर दोनों ने कोरोना की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित बेटा निजी कंपनी में काम करता है। दोनों होम आइसोलेशन में हैं और कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी है।

महानगर कालोनी का युवक गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह कोरोना संक्रमित हो गया है। गाजियाबाद में उसने जांच कराई थी। कोविड सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि जिले में इस समय 21 सक्रिय मरीज हैं। किसी में संक्रमण के प्रभावी लक्षण नहीं है और सभी होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम की लताड़ के बाद दौड़े सीएमओ, देखी आरोग्य स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था