बरेली: स्टांप लेकर नहीं लौटे आवंटी, बीडीए अगले सप्ताह कैंप लगाकर करवाएगा रजिस्ट्री

बरेली: स्टांप लेकर नहीं लौटे आवंटी, बीडीए अगले सप्ताह कैंप लगाकर करवाएगा रजिस्ट्री

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने रामगंगा नगर की गंगा एन्क्लेव की रजिस्ट्री खोल दी है। प्राधिकरण की पहली गेटबंद कालोनी की रजिस्ट्री कराने के लिए लोग छह माह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन विकास कार्य पूरे नहीं होने से बीडीए ने रजिस्ट्री कराने का काम शुरू नहीं कराया था। आठ दिन पूर्व बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह …

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने रामगंगा नगर की गंगा एन्क्लेव की रजिस्ट्री खोल दी है। प्राधिकरण की पहली गेटबंद कालोनी की रजिस्ट्री कराने के लिए लोग छह माह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन विकास कार्य पूरे नहीं होने से बीडीए ने रजिस्ट्री कराने का काम शुरू नहीं कराया था। आठ दिन पूर्व बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने गंगा एन्क्लेव की रजिस्ट्री खोलने की बात अमृत विचार से कही थी। अपनी बात को उन्होंने पूरा भी किया, लेकिन कई लोग स्टांप लेकर नहीं लौटे हैं। इसलिए अब आंवटियों की सुविधा के लिए अगले सप्ताह कैंप लगाकर रजिस्ट्री करवाई जाएगी।

गंगा एन्क्लेव में 168 भूखंडों का आवंटन किया गया है। इनमें से अधिकांश ने भूखंड के पूरा एमाउंट जमा कर दिया है। इनमें से बैंक से लोन लेने वाले लोग ज्यादा हैं। जिन आवंटियों ने भूखंड का पूरी राशि बीडीए में जमा की है उन्हीं के भूखंडों की रजिस्ट्री होनी है। कुछ लोग किश्तों में पैसा जमा कर रहे हैं। ऐसे में किश्त जमा होने के बाद आवंटियों की रजिस्ट्री की जाएगी।

बीडीए ने सोमवार से रजिस्ट्री खोल दी थी। कई आवंटी प्राधिकरण कार्यालय आए। उनसे प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप लेकर आने को कहा गया। यह इसलिए कहा गया ताकि रजिस्ट्री कार्यालय जाने से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं और आवंटियों का समय बच सके। जिन्होंने स्टांप दिए उनका काम पूरा हो रहा। आवंटियों की सुविधा के लिए अब वीसी बीडीए जोगिंदर सिंह ने अगले सप्ताह कैंप लगाने को कहा है। इस कैंप में आवंटियों की सभी समस्याएं एक स्थान पर दूर कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम ने बुजुर्ग से जानी पीड़ा, लापरवाही पर सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों को लगाई फटकार

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे