Bareilly: बीडीए कार्यालय अब नए भवन में होगा शिफ्ट, सीएम ने योजनाओं को सराहा
बरेली, अमृत विचार: बीडीए के रामगंगा नगर आवासीय योजना में बने नवीन कार्यालय का मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। बीडीए के अधिकारियों के अनुसार इसी महीने कार्यालय को वहां पर शिफ्ट करने की योजना है।
बीडीए का कार्यालय अब प्रियदर्शिनी नगर से रामगंगा नगर आवासीय योजना में होगा। रामायण वाटिका के पास बने बहुमंजिला भवन में बीडीए उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिकारी इसी महीने से बैठने लगेंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों के सामान, कागजात आदि यहां पर पहुंचने की संभावना है।
मंगलवार को बरेली काॅलेज में स्टाल पर बीडीए की योजनाओं के मॉडल की सीएम योगी आदित्यनाथ ने सराहना की। उन्होंने रामगंगा नगर आवासीय योजना में स्थित रामायण वाटिका में लगने वाली मूर्ति के मॉडल को देखने के बाद माल्यार्पण कर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए, अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह ने रहपुरा जागीर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप के बारे में जानकारी दी।
सबसे पहले कलेक्ट्रेट में था बीडीए का कार्यालय
बीडीए की स्थापना 19 अप्रैल, 1977 को हुई थी, तब प्राधिकरण का कार्यालय कलेक्ट्रेट में हुआ करता था। इसके बाद कुदेशिया फाटक के पास कार्यालय शिफ्ट हुआ। इसे वर्ष 2000 में पीलीभीत रोड प्रियदर्शिनी नगर में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी से रेप मामले में हिरासत में लिए दो संदिग्ध, जल्द हो सकता है खुलासा
