अयोध्या: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी

अयोध्या। जुलाई में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शनिवार को अन्तरविभागीय बैठक हुई। सीडीओ अनीता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियां परखी गई। इसके अलावा अभियान में शामिल होने वाले विभागों का एक व्हाटसअप ग्रुप भी बनाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए …
अयोध्या। जुलाई में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शनिवार को अन्तरविभागीय बैठक हुई। सीडीओ अनीता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियां परखी गई। इसके अलावा अभियान में शामिल होने वाले विभागों का एक व्हाटसअप ग्रुप भी बनाने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक से 31 जुलाई तक व दस्तक अभियान 16 से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अभियान के तहत सभी विभागों की जिम्मेदारी और कार्य विभाजन के बारे में जानकारी दी। सभी से गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग जहां रोगियों को चिन्हित करने, जांच आदि की जिम्मेदारी देखेगा वहीं निगम और निकाय साफ-सफाई व्यवस्था देखेंगे। नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कार्य होगा। वहीं पशुपालन समेत अन्य विभागों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया।
निर्देश दिया कि अभियान के दौरान माइक्रो प्लान के अनुसार ही तिथिवार एवं क्षेत्रवार गतिविधियां की जाएंगी। इसमें किसी प्रकार का अन्तर नहीं होना चाहिए।
पढ़ें-गोंडा: समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार, जमीनी मामलों के बोझ से हांफ रही पुलिस