गोंडा: शिकायतकर्ता की पुलिस हिरासत पर भड़के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पुलिसकर्मियों को लगाई फटकारा

गोंडा: शिकायतकर्ता की पुलिस हिरासत पर भड़के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पुलिसकर्मियों को लगाई फटकारा

गोंडा। सार्वजनिक तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों की शिकायत करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता को ही हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण …

गोंडा। सार्वजनिक तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों की शिकायत करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता को ही हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्यशाली पर नाराजगी जाहिर की।

सांसद ने पुसिस टीम को फटकार लगाते हुए शिकायतकर्ता को तत्काल छोड़ने के निर्देश दिए। सांसद के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़ित को हिरासत मे मुक्त किया। इस मामले में सांसद ने एसडीएम को तालाब की जमीन की पैमाइश कराने ,कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटपरगंज गांव का है जहां शुक्रवार को तालाब की जमीन पर कुछ दबंग जेसीबी मशीन लगाकर उसे कब्जा कर रहे थे। गांव के ही एक युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन कब्जा कर रहे दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वह शिकायतकर्ता को ही लेकर थाने चली गई।

शिकायत करने वाले युवक के परिजनों ने इसकी सूचना सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दी तो सांसद पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होंने इलाके के एसओ को मौके पर तलब कर लिया। शिकायतकर्ता को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने पुलिस टीम को कड़ी फटकार लगाई। सांसद के कड़े तेवर से पुलिसकर्मियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

एसओ ने शिकायतकर्ता को हिरासत में लेने वाले डायल 112 पुलिस टीम के दरोगा से सांसद की मोबाइल पर बात कराई तो सांसद ने दरोगा से भी सवाल जवाब किया और शिकायतकर्ता को फौरन छोड़ने के निर्देश दिए। सांसद ने तरबगंज के उपजिलाधिकारी को तालाब की जमीन की पैमाइश कराने, कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:-सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन-पूजन कर मनाया सीएम योगी का जन्मदिन