बरेली: आशाओं का आरोप- बड़े अधिकारी के सरंक्षण में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल

बरेली: आशाओं का आरोप- बड़े अधिकारी के सरंक्षण में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल

बरेली, अमृत विचार। आशा कार्यकर्ताओं ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी से की, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी भी रिश्वतखोरी में शामिल होकर आशाओं का उत्पीड़न कर …

बरेली, अमृत विचार। आशा कार्यकर्ताओं ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी से की, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी भी रिश्वतखोरी में शामिल होकर आशाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं।

बुधवार को बड़ी संख्या में जिले की आशा कार्यकर्ता एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान आशा यूनियन की शिववती साहू ने बताया जिले में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के संरक्षण में रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। जिसमें बडे़ अधिकारी की शह पर 15 ब्लाकों को एमओआईसी, बीसीपीएम व बीपीएम आशाओं को प्रताड़ित कर हर महीने पांच सौ रुपये प्रति आशा से वसूली की जाती है।

जिसमें सौ रुपये बीसीपीएम, सौ रुपये बीपीएम, दो सौ रुपये एमओआईसी व सौ रुपये अधिकारी को आता है। रुपये न देने पर सभी अधिकारी उन्हें धमकी देते हैं। सभी 15 ब्लाकों के अधिकारियों की शिकायत बड़े अधिकारी से की लेकिन उन्होंने किसी पर भी कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की मनमानी से सीयूजीएल के अधिकारी परेशान