बरेली: 27 से होंगी स्नातक के मुख्य प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं

बरेली: 27 से होंगी स्नातक के मुख्य प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं वैसे तो 17 जून से शुरू हो गई हैं लेकिन 27 जून से ही मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। अभी कम संख्या में पंजीकृत छात्रों वाले विषयों की ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसकी वजह से सिर्फ उन्हीं छात्रों के …

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं वैसे तो 17 जून से शुरू हो गई हैं लेकिन 27 जून से ही मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। अभी कम संख्या में पंजीकृत छात्रों वाले विषयों की ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसकी वजह से सिर्फ उन्हीं छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनकी परीक्षाएं शुरू हुई हैं।

जल्द ही सभी छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस बार स्नातक में यानी बीए व बीकाम प्रथम वर्ष भूतपूर्व व व्यक्तिगत, बीएससी प्रथम वर्ष भूतपूर्व और बीए, बीएससी व बीकॉम संस्थागत, व्यक्तिगत व भूतपूर्व छात्रों की परीक्षाएं हो रही हैं। स्नातक में 2.56 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसमें 123647 छात्राएं और 132354 छात्र हैं।

सोमवार 20 जून को प्रथम पाली में बीए व बीएससी प्रथम वर्ष सैन्य अध्ययन व बीए प्रथम वर्ष फंक्शन हिंदी, द्वितीय पाली में बीए व बीएससी द्वितीय वर्ष सैन्य अध्ययन व बीए द्वितीय वर्ष फंक्शनल हिंदी और तृतीय पाली में बीए व बीएससी तृतीय वर्ष सैन्य अध्ययन व बीए तृतीय वर्ष फंक्शनल हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 21 व 25 जून को भी उन विषयों के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं होंगी, जिनमें कम संख्या में छात्र पंजीकृत हैं। इसके बाद 27 जून को बीएससी रसायन विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। 1 जुलाई से परास्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी।

ये भी पढ़ें- फादर्स डे स्पेशल: खटीमा में रहने वाले इफ़्तिख़ार ने अपने बेटे को दिया अनमोल गिफ्ट, जानिए…

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर