बहराइच : कोटेदार पर राशन न देने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमृत विचार, बहराइच। ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर दो के ग्रामीण शुक्रवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में तहसील पहुंच गए। सभी ने कोटेदार पर खाद्यान्न न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम ने सभी को जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर दो के ग्रामीण शुक्रवार …
अमृत विचार, बहराइच। ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर दो के ग्रामीण शुक्रवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में तहसील पहुंच गए। सभी ने कोटेदार पर खाद्यान्न न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम ने सभी को जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर दो के ग्रामीण शुक्रवार को ग्राम प्रधान फूलमती की अगुवाई में तहसील पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार सूर्यलाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। विरोध करने पर कोटेदारों को अपशब्द कहते हुए भगा दिया जाता है। इससे कार्ड धारक काफी परेशान हैं।
सभी ने मजबूरी में धरना देकर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को भेजा। एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कार्ड धारक मायादेवी, मंजू, सुनीता, पुष्पा, ममता और मालती समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:-बहराइच: निलंबन से पूर्व कोटेदार ने मिड डे मील का बेच दिया खाद्यान्न