मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा के मुताबिक …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा के मुताबिक दस सराय चौकी क्षेत्र में डबल फाटक फ्लाईओवर से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की ओर करीब 100 मीटर की दूरी पर हड्डी मिल के सामने दो युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी रामपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन रेल ट्रैक से गुजरी। दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। रन ओवर के दौरान दोनों को गंभीर चोटे आई। राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल कटघर पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोतीराम पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह निवासी अंबेडकरनगर थाना कटघर के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक जावेद पुत्र मोहम्मद अली निवासी जाहिद नगर थाना कटघर को पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर मृतक का शव कब्जे में है लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई।
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटघर थाना क्षेत्र में ऊचागांव निवासी अमरदीप ठाकुर 24 पुत्र रामबहादुर एयरटेल कंपनी में वाईफाई कनेक्शन का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह 8 जून को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के फैजगंज में सड़क पर सीडी लगाकर एक घर में वाईफाई का कनेशन कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें अमरदीप सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार रात उपचार के दौरान अमरदीप में दम तोड़ दिया ।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अपनों के इंतजार में पथराईं पीड़िता की आखें