कानपुर: जुमे की नमाज को लेकर तीसरे शुक्रवार को चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, ड्रोन और कैमरों से होगी निगरानी

कानपुर। यूपी में कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर हो रही हिंसा के बाद आज तीसरा शुक्रवार है। हिंसा को लेकर अब पुलिस प्रशासन सख्त है किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। बतादें कि पुलिस, पीएसी, आरएएफ के साथ ड्रोन के जरिए मल्टीस्टोरीज पर पल-पल …
कानपुर। यूपी में कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर हो रही हिंसा के बाद आज तीसरा शुक्रवार है। हिंसा को लेकर अब पुलिस प्रशासन सख्त है किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।
बतादें कि पुलिस, पीएसी, आरएएफ के साथ ड्रोन के जरिए मल्टीस्टोरीज पर पल-पल की निगरानी रखी जाएगी। प्रदेश के नौ जिलों में भले ही पिछले शुक्रवार को हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई थीं, लेकिन कानपुर पूरी तरह से शांत रहा।
जुमे की नमाज की प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद है। हर मस्जिद के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया जा रहा है। यह कल शाम को भी हुआ। घुड़सवार पुलिस, आरएएफ एवं अन्य पुलिस बल के साथ रूट मार्च में दिखे।
रूट मार्च में पुलिस कमिश्नर विजय मीना, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा फोर्स के साथ सद्भावना चौकी , यतीमखाना, रेहमानी मार्केट, हलीम कालेज मोहम्मद अली पार्क, बजरिया यतीमखाना परेड सद्भावना चौकी तक रूट मार्च किया गया।
इसी के साथ गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों और धर्मगुरुओं से लगातार बैठकों और सलाह-मशवरा का दौर भी जारी रहा है। एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि इस शुक्रवार को भी शांति बनी रहे। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। और पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त निगरानी रखी गई हैं।
प्रशासन किसी भी कीमत पर शांति बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। अग्निवीर के आगबबूला होने के दौर में फिर हिंसा का दैत्य मुह न उठा ले इसकी व्यवस्था की गई है। पुलिस, पीएसी, आरएएफ के साथ ड्रोन के जरिए मल्टीस्टोरीज पर पल-पल की निगरानी रखी जाएगी।
पढ़ें-अयोध्या: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस फोर्स