बरेली: जंक्शन पर बेवजह घूम रहे छात्रों को फटकारा, अग्निपथ भर्ती को लेकर जीआरपी-आरपीएफ का पहरा

बरेली: जंक्शन पर बेवजह घूम रहे छात्रों को फटकारा, अग्निपथ भर्ती को लेकर जीआरपी-आरपीएफ का पहरा

अमृत विचार, बरेली। सरकार ने जबसे अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती करने का ऐलान किया है तबसे देश में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार में कई जगह स्टेशनों में तोड़-फोड़ करने से लेकर ट्रेनों में …

अमृत विचार, बरेली। सरकार ने जबसे अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती करने का ऐलान किया है तबसे देश में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार में कई जगह स्टेशनों में तोड़-फोड़ करने से लेकर ट्रेनों में आगजनी तक करने की घटनाएं हुईं।

गुरुवार को बरेली में भी सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने प्रदर्शन किया। जंक्शन की सुरक्षा को लेकर सुबह से शाम तक आरपीएफ और जीआरपी सर्क्युलेटिंग एरिया में तैनात रहे। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार खुद सर्क्युलेटिंग एरिया में पहरा दे रहे थे। उनके साथ आरपीएफ और जीआरपी की भारी फोर्स रही। इस दौरान जंक्शन पर आने वाले लोगों की चेकिंग सर्क्युलेटिंग एरिया में ही की गई।

बिना पूछताछ के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। बेवजह झुंड में जंक्शन के सर्क्युलेटिंग एरिया में आने वाले युवाओं को फटकार कर वापस लौटा दिया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी थी। प्रदर्शन को लेकर आरपीएफ की इंटेलीजेंस भी सक्रिय हैं। जंक्शन क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: राइस मिलों में ब्लेंडर लगाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन