मुरादाबाद : तकनीकी सशक्तिकरण के लिए 50 युवाओं को बांटे स्मार्टफोन, डीएम ने कहा- फोन का करें सदुपयोग

मुरादाबाद,अमृत विचार। युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 युवाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कौशल विकास प्रशिक्षण लेने वाले जिले के आरकेटी प्राइवेट लिमिटेड नूरपुर के 50 प्रशिक्षणार्थियों को जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे की मौजूदगी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 युवाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कौशल विकास प्रशिक्षण लेने वाले जिले के आरकेटी प्राइवेट लिमिटेड नूरपुर के 50 प्रशिक्षणार्थियों को जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे की मौजूदगी में स्मार्ट फोन वितरित किया।
अधिकारियों ने कहा कि इस स्मार्ट फोन का इस्तेमाल इन युवाओं को खुद को तकनीकी रूप से और दक्ष बनने के लिए करना चाहिए। स्मार्टफोन का उपयोग कर युवा देश की तरक्की में खुद को साबित करें। इस दौरान कौशल विकास संस्था के प्रबंधक सुमित विश्नोई आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रदेश सह महामंत्री कर्मवीर सिंह बोले- हमें ग्रेडिंग के आधार पर काम करना होगा