मुरादाबाद : प्रदेश सह महामंत्री कर्मवीर सिंह बोले- ग्रेडिंग योजना से जिम्मेदारी निभाएं कार्यकर्ता

मुरादाबाद : प्रदेश सह महामंत्री कर्मवीर सिंह बोले- ग्रेडिंग योजना से जिम्मेदारी निभाएं कार्यकर्ता

मुरादाबाद,अमृत विचार। भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर ने कहा कि हमें ग्रेडिंग के अनुसार काम करना है। कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचें, इसके लिए श्रेणी बना लेनी है। अगर 50 प्रतिशित लोग हमसे सीधे जुड़े हैं तो बाकी लोगों को …

मुरादाबाद,अमृत विचार। भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर ने कहा कि हमें ग्रेडिंग के अनुसार काम करना है। कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचें, इसके लिए श्रेणी बना लेनी है। अगर 50 प्रतिशित लोग हमसे सीधे जुड़े हैं तो बाकी लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना है। समाज के आखिरी व्यक्ति तक हमें पहुंचना है। समाज के हर वर्ग के लोगों से बात करनी है। सरकार के कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है।

उहोंने कहा, भाजपा एक परिवार है। इसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है। छोटे से परिवार से आये चाय बेचने वाले को पहले मुख्य मंत्री और अब दूसरी बार फिर देश भारत का प्रधान मंत्री बनाया गया है। भाजपा में संगठन सर्वोपरि है और कार्यकर्ता नीव का पत्थर है, जिसकी ताकत पर पूरी पार्टी खड़ी है। हम कहते हैं कि भाजपा एक विचारधारा को लेकर काम करने वाला दल है जो कार्यकर्ता आधारित है। द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि नेउ कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इसका कभी विभाजन नहीं हुआ। जाति क्षेत्र भाषा एवं परिवार की राजनीति पर प्रहार है और राष्ट्रवाद की प्रहरी है।

समापन सत्र में विकास अग्रवाल ने पार्टी की रीति नीति और सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने तीन महीनों के कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी।सदन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शेफाली सिंह, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता केके मिश्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक अपनी बात रखी।

बैठक में मुख्य रूप से रहे मौजूद
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा, महानगर महामंत्री नत्थू राम कश्यप, दिनेश शीर्षवाल कमल गुलाटी, महानगर मीडिया प्रभारी राहुल सेठी, चंद्र प्रजापति, राहुल शर्मा, निमित जायसवाल, राजीव गुप्ता, गिरीश भंडूला, विशाल त्यागी, दिनेश सिसोदिया, हेमराज सैनी, हरीश जाटव, सर्वेश पटेल, सुनीता शर्मा शशिकिरण, अल्पना गुप्ता, मदालसा शर्मा, विजय लक्ष्मी पंडित, अभिषेक चौबे,दिलीप दिवाकर, मनीष गुज्जर, अजीम पाशा, अनुपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नेपाली किशोरी का भविष्य अधर में, पुनर्वासन के लिए सीडब्ल्यूसी ने दूतावास को भेजा पत्र

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...