उत्तराखंड: बदहाल सड़कों को लेकर गरजे ओखलकांडा के ग्रामीण, बोले- खोखले वादे और गुमराह कर वोट तो ले लिया सुध कभी नहीं ली

हल्द्वानी, अमृत विचार। लंबे समय से ओखलकांडा ब्लॉक की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में गुरुवार सुबह सेमलिया बैंड के खनस्यूं में विभिन्न गांवों के लोगों ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सरकार को चेताया कि अगर तीन महीने के अंदर सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई तो ग्रामीण जिला मुख्यालय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लंबे समय से ओखलकांडा ब्लॉक की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में गुरुवार सुबह सेमलिया बैंड के खनस्यूं में विभिन्न गांवों के लोगों ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सरकार को चेताया कि अगर तीन महीने के अंदर सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि जब से सड़कें बनी हैं तब से लेकर आज तक उक्त सड़कों पर कोई भी काम नहीं किया गया। खोखले वादे और जनता को गुमराह करके वोट तो प्राप्त कर लिया लेकिन विकास नहीं कर रहे हैं जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में दर्जनों गांवों से आए लोगों ने तहसीलदार रमेश गिरी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क मार्ग दुरुस्त करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि काठगोदाम से हैड़ाखान-सिमलिया बैंड तक, छिडाखान से अधोडा-मिडार तक, पस्यान से देवली-नाई तक, गलनी से टीमरबडौन तक, डालकनिया से ल्वाड-डोबा-हरीशताल-गौनियारो तक तथा तितड़ा गधेरे के पुल और कौजवे बहुत ही खराब हालत में हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बीते दिनों खस्ताहाल अधोड़ा-मिडार रोड के कोरा में जीप खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त बीते वर्षों में उक्त मार्गों के खराब होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन उक्त सड़कों को ठीक करने के बारे में कोई निर्णय नहीं ले रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष पनपता जा रहा है।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश की डबल इंजन की सरकार क्षेत्र की विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है आए दिन दुर्घटनाओं के कारण लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक और सांसद को लेनी चाहिए।
धरना स्थल पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवीन सुयाल, जीवन कांडपाल, कमल शर्मा,कृपाल बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, योगी अमरनाथ, राजेंद्र कांडपाल, हरपाल सिंह ऐड़ी, खड़क सिंह बिष्ट, हयात सिंह चिलवाल, कैलाश भट्ट, मनोज सनवाल, नरेश सिंह, प्रेम सिंह चिलवाल, शेरी राम, मदन चंद्र, हरीश चंद्र, महिपाल सिंह, गणेश सिंह, दीवान सिंह आदि रहे।