संभल : अमृत सरोवर तालाबों के किनारे लगाएं पौधे-डीएम

संभल,अमृत विचार। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बनियाखेड़ा ब्लॉक के ग्राम आटा और पवांसा ब्लॉक के मोहम्मदपुर टांडा व जोगियापुर गांव में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब किनारे अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने और मानक के अनुसार समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अधिक …
संभल,अमृत विचार। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बनियाखेड़ा ब्लॉक के ग्राम आटा और पवांसा ब्लॉक के मोहम्मदपुर टांडा व जोगियापुर गांव में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब किनारे अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने और मानक के अनुसार समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अधिक जेसीबी मशीन लगाकर तालाब की खुदाई की जाए। तालाब का लेवल मानक के अनुरूप हो और तालाब के बीच से मिट्टी उठाकर एक प्लेटफार्म तैयार किया जाए। तालाब का एक नजरी नक्शा भी तैयार किया जाए, ताकि उसके हिसाब से तालाब की खुदाई एवं अन्य कार्य मानकों के अनुसार किया जा सके।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करें, जिससे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो सके। इसके उपरांत डीएम पवांसा ब्लॉक के मोहम्मदपुर टांडा गांव पहुंचे। यहां बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। तालाब की खुदाई कर रहे श्रमिकों से वार्ता की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तालाब की गहराई मानक के अनुसार की जाए। तालाब को बीच से खोदा जाए और लेवलिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत ग्राम पंचायत जोगियापुर में अमृत सरोवर के तालाब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कहा कि कच्चा काम शत प्रतिशत मनरेगा द्वारा किया जाए। तालाब के किनारे जामुन के पौधे लगाएं। अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कराया जाए। इस दौरान सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार आदि रहे।

डीएम ने पौधों की विशेषताएं परखीं
संभल। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बुधवार को बहजोई स्थित वन विभाग की नर्सरी और मंडी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडी सचिव से आढ़तियों के लाइसेंस, फल एवं सब्जी मंडी के विषय पर चर्चा की। मंडी की आय एवं व्यय के विषय में जानकारी ली। ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जा रहीं पोषण वाटिकाओं को पेड़ पौधे उपलब्ध कराने के लिए नर्सरी को निर्देश दिए। सबसे पहले डीएम बहजोई स्थित नर्सरी पहुंचे। नर्सरी में लगे पौधों को देखा एवं डीएफओ से उन पौधों की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। डीएफओ से कहा कि जामुन, आंवला, अमरूद, इमली आदि फलों के पौधों को जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जा रहीं पोषण वाटिकाओं को उपलब्ध कराएं। संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि नर्सरी के आसपास स्थित भूमि को देख लिया जाए। अगर भूमि ग्राम समाज की है तो उसको कब्जा मुक्त कराकर वन विभाग को सुपुर्द करा दी जाए। जिलाधिकारी ने बीएमबीएल जैन कॉलेज का निरीक्षण किया। कॉलेज की कक्षाओं, गोविज्ञान केंद्र एवं वर्मी कंपोस्ट तथा वाटर हार्वेस्टिंग को देखा और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को लेकर चर्चा की।
ये भी पढ़ें : संभल : न्यायालय परिसर-पीएससी प्लाटून को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तीन सगे भाई गिरफ्तार