मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर महिला अधिवक्ता से दुष्कर्म

मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर साथी अधिवक्ता ने महिला अधिवक्ता के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। अब आरोपी दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने एसएसपी से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिगर कालोनी में रहने वाली युवती ने …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर साथी अधिवक्ता ने महिला अधिवक्ता के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। अब आरोपी दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने एसएसपी से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिगर कालोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि 2012 में इंटर का फार्म भरने के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। आरोपी वर्ष 2012 में वकालत कर रहा था। ग्रेजुएशन के बाद उसने युवती को भी एलएलबी करने की सलाह दी। कहा, एलएलबी के बाद दोनों मिलकर कचहरी में प्रैक्टिस करेंगे और तभी आपस में शादी कर लेंगे। उसके कहने पर युवती ने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और फिर आरोपी के साथ ही प्रैक्टिस करने लगी।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 2018 में युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद यह सिलसिला 2021 तक चलता रहा। शीतकालीन अवकाश के बाद जब युवती ने साथी अधिवक्ता से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया और शिकायत करने पर समाज में बदनाम करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी 26 जून को दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है। उसने एसएसपी से आरोपी की शादी रुकवाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता ने इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नशीले पदार्थों की तस्करी में सट्टा क्वीन हसीना को 20 साल की सजा, दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया