संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक सप्ताह का दिया था समय

संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक सप्ताह का दिया था समय

संभल (उप्र)। संभल की जामा मस्जिद में शुक्रवार को रंगाई-पुताई का कार्य पूरा हो गया। इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत के आदेश के बाद इसकी शुरुआत हुई थी। जामा मस्जिद समिति के सचिव मसूद फारूकी ने बताया कि रंगाई पुताई का काम पूरा हो गया है और लाइटिंग का काम चल रहा है जिसके आज पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, इसके लिए उच्च न्यायालय ने एक सप्ताह की समय सीमा दी थी और हमें विश्वास है कि काम निर्धारित समय के भीतर पूरा हो जाएगा।" 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में यह कार्य रविवार से चल रहा है। मस्जिद प्रबंधन ने पहले ढांचे के चारों ओर सफेदी तथा अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था की अनुमति मांगी थी। मुगलकालीन मस्जिद में सफेदी उस समय की गई है जब इसे लेकर कानूनी विवाद चल रहा है। एक याचिका में दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण एक प्राचीन हिंदू मंदिर के ऊपर किया गया था। पिछले साल नवंबर में एक स्थानीय अदालत द्वारा मस्जिद के एएसआई सर्वे का आदेश दिए जाने के बाद संभल में दंगे भड़क उठे थे। 

सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने 12 मार्च को एएसआई को मस्जिद की बाहरी दीवारों की सफेदी एक हफ्ते के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें : Sambhal News: हैवान बना पति, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला...रिपोर्ट दर्ज