अयोध्या: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान अधिकारियों व संस्थाओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अयोध्या: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान अधिकारियों व संस्थाओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमृत विचार, अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार किये जाने के संबंध में अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। 21 जून को आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व 14 जून से 20 जून 2022 तक अमृत योग …

अमृत विचार, अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार किये जाने के संबंध में अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

21 जून को आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व 14 जून से 20 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तैयारियों के बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें 5 हजार लोगों के प्रतिभाग करने के लक्ष्य के अनुरूप समस्त तैयारियां पूर्ण करें।

उन्होंने मुख्य मंच, योग हेतु मैटिंग की व्यवस्था के साथ ही नगर निगम को मोबाइल टायलेट, कूड़ेदान, शुद्व पेयजल की व्यवस्था व साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बैठक में योग से संबंधित योग संस्थाओं यथा पतंजलि, वशिष्ठ फाउण्डेशन सहित लगभग दर्जन भर संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आपसी समन्वय से भव्य रूप से आयोजित करने व अधिक से अधिक लोगों को योग के महत्व से जागरूक करने व अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने पर चर्चा की

पढ़ें-21 जून को दिग्विजय नाथ पार्क में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सीडीओ