बहराइच: पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के खिलाफ बयान देने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाई, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब पर गलत बयान को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जमीयत उलमा ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाई की मांग की। जमीयत उलमा संघ बहराइच की ओर से मंगलवार को डीएम दिनेश चंद्र को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जमीयत उलमा के मौलाना …
अमृत विचार, बहराइच। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब पर गलत बयान को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जमीयत उलमा ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाई की मांग की।
जमीयत उलमा संघ बहराइच की ओर से मंगलवार को डीएम दिनेश चंद्र को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जमीयत उलमा के मौलाना कारी जुबेर अहमद ने ज्ञापन कहा है कि जिन लोगों ने पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत बयानबाजी की है।
उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही धर्म के खिलाफ गलत बयान बाजी को रोका जाए। इससे भाईचारे पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही लोग एक दूसरे से बदला लेने की भावना रखने लगते हैं। इस दौरान जमीयत उलमा संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें-बरेली: पैगंबर की शान में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई गुस्ताखी – मौलाना तौकीर रजा