हल्द्वानी: कहीं लीकेज तो कहीं उपकरणों की हालत जर्जर होने से पेयजल व्यवस्था चरमराई

हल्द्वानी: कहीं लीकेज तो कहीं उपकरणों की हालत जर्जर होने से पेयजल व्यवस्था चरमराई

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान की पेयजल व्यवस्था आए दिन लड़खड़ा रही है। सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पाइप लाइन लीकेज तो कहीं नलकूपों के कमजोर पड़ने के कारण सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई। लोगों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन समस्या हल नहीं होने से लोग पानी को लेकर दुश्वारियां …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान की पेयजल व्यवस्था आए दिन लड़खड़ा रही है। सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पाइप लाइन लीकेज तो कहीं नलकूपों के कमजोर पड़ने के कारण सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई। लोगों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन समस्या हल नहीं होने से लोग पानी को लेकर दुश्वारियां सहते रहे।

तिकोनिया चौराहे के शखावत गंज में भी पानी की पाइप लाइन को विभागीय अधिकारी तीन दिन बाद भी ठीक नहीं कर सके हैं। गड्ढा खोदकर भूल गए विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं और पानी की समस्या भी वैसी ही बनी हुई है। दमुवाढूंगा, लालडांठ, पनचक्की क्षेत्र में पाइप लाइन लीकेज की समस्या के कारण पानी नहीं आया। दमुवाढूंगा में भी यही हाल रहा।

इसके साथ ही नवाबी रोड पर भी कुछ कालोनियों में पानी संकट बना रहा। बरेली रोड पर सुयाल कालोनी, चौधरी कालोनी और गणपति विहार के लोगों को पेयजल संकट से दोचार होना पड़ा। ईई एसके श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत मिलने पर समस्या हल कराई जा रही है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: कानून के नाम पर उच्च सुरक्षा वाले कैदियों की धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप करना उचित नहीं- HC
लखनऊ: यूपी में कांग्रेस की टीम तैयार, 75 जिलों में घोषित किए शहर और जिलाध्यक्ष
प्रयागराज: स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की रद्द
Hardoi News : शराब के नशे में धुत युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, मूक दर्शक बनी रही भीड़
जातिवाद के जरिये हिंदू समाज को कमजोर करने का हो रहा है प्रयास: राजा भैया
Kanpur में चार करोड़ का माल पार: सामान भरा कंटेनर ट्रक पर लादकर शातिर फरार, दो अज्ञात पर रिपोर्ट पर