गोंडा: झाड़ी साफ करने को लेकर हुआ विवाद तो भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

कर्नलगंज/गोंडा। भतीजे ने जान लेवा हमला करके अपने सगे चाचा को मौत की नींद सुला दिया। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम मौहर के गनवलिया गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह यहां के निवासी भरतराम शुक्ला अपने घर के पास लगी झाड़ी साफ कर रहे थे। उसी बीच उनके सगे भतीजे आकाश शुक्ला …
कर्नलगंज/गोंडा। भतीजे ने जान लेवा हमला करके अपने सगे चाचा को मौत की नींद सुला दिया। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम मौहर के गनवलिया गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह यहां के निवासी भरतराम शुक्ला अपने घर के पास लगी झाड़ी साफ कर रहे थे। उसी बीच उनके सगे भतीजे आकाश शुक्ला पहुंच गए। दोनों में कुछ कहा सुनी होने लगी। जिस पर आकाश वहां से चला गया।
वहीं भरतराम अपनी कुदाल जमीन में रखकर झाड़ी एकत्र करने लगे। उसी बीच पीछे से पहुंचे आकाश शुक्ला ने कुदाल उठाकर चाचा भरतराम के सर पर मार दिया| हमले में घायल भरतराम को आनन फानन में जरवल रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने जिला अस्पताल या फिर लखनऊ ले जाने की सलाह दी। भरतराम को लोग गोंडा लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि झाड़ी साफ करने को लेकर भरतराम शुक्ला व उनके भतीजे आकाश शुक्ला के बीच विवाद उतपन्न हुआ था। उसी बीच आकाश ने अपने चाचा भरतराम शुक्ला के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, खेत में मिला शव