बंगाल के नदिया जिले में भड़की हिंसा, लोकल ट्रेन पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

कोलकाता। बंगाल में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को भी एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों ने नदिया जिले में लोकल ट्रेन पर हमला कर दिया। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने …
कोलकाता। बंगाल में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को भी एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों ने नदिया जिले में लोकल ट्रेन पर हमला कर दिया। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे और जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया तो उनमें से कुछ स्टेशन में प्रवेश कर गए। भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर चल रही ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले के कारण लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज हिंसा : घर पर चला बुलडोजर तो हाई कोर्ट पहुंचा जावेद पंप, एसएसपी बोले- मास्टरमाइंड के घर पर मिले हथियार