पीलीभीत: पुलिस ने बोलकर लिखाई तहरीर और लगवा लिया अंगूठा

पीलीभीत, अमृत विचार। अपराध नियंत्रण और फरियादियों की जनसुनवाई कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का पाढ शासन स्तर से कितना भी पढ़ा लिया जाए, लेकिन पीलीभीत पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मनमाफिक तहरीर लिखाकर संगीन मामले को एनसीआर में टरकाने का एक नया मामला हजारा क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें महिला …
पीलीभीत, अमृत विचार। अपराध नियंत्रण और फरियादियों की जनसुनवाई कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का पाढ शासन स्तर से कितना भी पढ़ा लिया जाए, लेकिन पीलीभीत पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मनमाफिक तहरीर लिखाकर संगीन मामले को एनसीआर में टरकाने का एक नया मामला हजारा क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें महिला जिला अस्पताल में इलाज करा रही है और पुलिस एनसीआर दर्ज कर मामला दबा ले गई। पीड़ित के बेटे ने परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर जान का खतरा जताते हुए अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला हजारा क्षेत्र के गांव बाजारघाट बेल्हा का है। यहां के रहने वाले सेठपाल ने बतया कि पुराने विवाद के चलते उनके परिवार पर गांव के ही सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदयाल सिंह, श्यामो कौर ने हमला कर दिया था। लाठी डंडे से पिटाई की गई।जिसमें उनकी मां स्वर्ण कौर गंभीर रुप से घायल हो गई। पैर और हाथ की हड्डी भी टूट गई। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसकी शिकायत थाना हजारा पुलिस से की गई।
मगर पुलिस ने अपनी मनमाफिक तहरीर एक परिचित को बोलकर लिखवा ली और फिर मां का अंगूठा लगवा लिया। छह जून को एनसीआर दर्ज कर मामले को दबा दिया। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं की गई। आरोपी लगातार सुलह का दबाव बनाने को धमका रहे है। पूरे परिवार की जान को खतरा बना हुआ है, लेकिन पुलिस के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही चोटों के मेडिकल के आधार संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कराने की अफसरों से मांग की है।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: अफसर सीयूजी नंबर पर आई कॉल न टरकाएं, शिकायत पर कार्रवाई तय