उन्नाव: सफेद दूध का काला कारोबार कर रहे व्यापारी, केमिकल युक्त दूध दे रही हैं बड़ी बीमारियों को दावत

उन्नाव: सफेद दूध का काला कारोबार कर रहे व्यापारी, केमिकल युक्त दूध दे रही हैं बड़ी बीमारियों को दावत

अमृत विचार,उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत तमाम गांवों में सफेद दूध का काला ब्यवसाय हो रहा है। आलम यह है कि बन रहे पनीर एवं खोये में केमिकल युक्त दूध एवं मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बीमारियां होने का डर बना है। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के तमाम गांवों में काले …

अमृत विचार,उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत तमाम गांवों में सफेद दूध का काला ब्यवसाय हो रहा है। आलम यह है कि बन रहे पनीर एवं खोये में केमिकल युक्त दूध एवं मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बीमारियां होने का डर बना है।

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के तमाम गांवों में काले धंधे में दूध के व्यापारी भी शामिल हो चुके है। वर्तमान समय शादी ब्याह का दौर तेजी से चल रहा है, इस समय दूध के काले ब्यवसायी समन्धित विभाग से मजबूत सम्पर्क बना चुके है।और अपना धंधा खूब जमाए हुए हैं।

आलम यह है कि चॉक-खड़िया से पनीर, कास्टिंग पाउडर और रिफाइंड से सिंथेटिक दूध व शकरकंद, आलू ,मैदा से खोया बन रहा है। इससे लोगों की तबियत बिगड रही है। इस समय सहालग चल रही है। मिलावटी दूध, खोया व पनीर लोगो की सेहत बिगाड रहा है।जानकारों की माने तो खाद्य विभाग की टीम समय-समय पर चिन्हित स्थानों पर खानापूर्ति के नाम पर सैंपल लेकर वापस चले जाते हैं । जिसके बाद न तो सैंपल की जांच होती है और न ही कोई कार्रवाई होती है।

समय-समय पर इन काले कारोबारियों पर कार्यवाही होती रहे तो लोगो को मीठे जहर से निजात मिल सके। बीते दिनों खााद्य विभाग ने इस काले धंधे पर अंकुश लगाने की कोशिश की पर कुछ ही दिनों में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

पढ़ें-अयोध्या में मनाया गया गंगा दशहरा, सरयू मां को सवा कुंटल दूध से अभिषेक के साथ 700 मीटर की चढ़ाई गई चुनरी