बरेली: बीपीएम की मांग, बदला जाए जांच अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में तैनात रहे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। बीते दिनों नवाबगंज सीएचसी पर तैनात रही एएनएम ने बीपीएम पर मातृ वंदना योजना में अपात्र लाभार्थियों को लाभ देने का आरोप लगाया था। इसके बाद विभाग ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। …

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में तैनात रहे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। बीते दिनों नवाबगंज सीएचसी पर तैनात रही एएनएम ने बीपीएम पर मातृ वंदना योजना में अपात्र लाभार्थियों को लाभ देने का आरोप लगाया था। इसके बाद विभाग ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

जांच अधिकारी ने बीपीएम को बयान लेने के लिए कार्यालय बुलाया तो तर्क दिया कि बयान संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। नवाबगंज सीएचसी पर तैनात रही एएनएम प्रेमवती का 26 अप्रैल को बिथरी स्थानांतरण कर दिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने बीपीएम पर बीती 21 मई को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

एएनएम के खिलाफ शिकायतों की नहीं हो रही जांच
बीपीएम सचिन कुमार ने सीएमओ को दिए पत्र में बताया कि नवाबगंज में तैनाती के दौरान एएनएम प्रेमवती ने उनसे जाति सूचक शब्द कहने के साथ ही अभद्रता भी की थी। मामले में कार्रवाई के लिए बीपीएम की ओर से शिकायत भी की गई थी, लेकिन एक भी शिकायत का अधिकारियों ने न तो संज्ञान लिया और न ही जांच को बोर्ड गठित किया गया।

बीपीएम ने पत्र देकर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। जांच टीम में बदलाव किया जाएगा। वहीं सात दिन में मामले की जांच पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।- डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ

ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एक साथ कर सकते हैं आवेदन

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर