हरदोई: बकाएदारों से वसूली करने गई टीम पर हमला, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हरदोई। एक मुश्त समाधान योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान में बिजली की बकाया बिल की वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज किए जाने से बिजली महकमें में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की धरपकड़ के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर …
हरदोई। एक मुश्त समाधान योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान में बिजली की बकाया बिल की वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज किए जाने से बिजली महकमें में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की धरपकड़ के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि शुक्रवार को शहर के मोहल्ला लक्ष्मीपुरवा में एक मुश्त समाधान योजना के तहत राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा था।
वहीं की चन्द्रावती पत्नी राम औतार के ऊपर 1,13448 रुपए का बकाया था। टीम में शामिल मीटर रीडर इमरान अंसारी, रतिभान, धीरज, रितेश कुमार और वीरेश कुमार चन्द्रावती के वहां वसूली करने पहुंचे। इसी बीच चन्द्रावती का पति राम औतार के अलावा सर्वेश, भन्नू व कुछ अज्ञात लोगों ने पहले तो गाली-गलौज की। उसके बाद लाठी-डंडो के साथ मारपीट करने लगे। इस तरह हमलावरों ने राजस्व वसूली टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हमला किए जाने से वहां काफी बवाल हुआ।
टीम में शामिल लोगों ने किसी तरह इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने साण्डी रोड पावर हाउस के जेई दिनेश यादव की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ धारा 186/323/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर महकमें के आला अफसरों ने एसपी से कहा है कि इस तरह किए गए हमले से सरकारी काम में बाधा डाली गई। साथ ही राजस्व वसूली अभियान की टीम में शामिल लोग काफी दहशत में हैं। उन्होंने ऐसे हालातो में काम करने से साफ इंकार किया है। हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: बड़े बकाएदारों पर कसेगा शिकंजा, नगर निगम ने जारी किया नोटिस