बरेली: पहले व दूसरे टर्म की परीक्षा का संयुक्त परिणाम होगा जारी

बरेली: पहले व दूसरे टर्म की परीक्षा का संयुक्त परिणाम होगा जारी

अमृत विचार, बरेली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 24 मई को खत्म हो चुकी हैं। 12वीं की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होंगी। अब तक हो चुकीं परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि समय पर रिजल्ट पूरा किया जा सके। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी …

अमृत विचार, बरेली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 24 मई को खत्म हो चुकी हैं। 12वीं की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होंगी। अब तक हो चुकीं परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि समय पर रिजल्ट पूरा किया जा सके। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के आधार पर सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि अब तक जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू हो गया है

इसके साथ ही नए मूल्यांकन केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है, जिसमें दूसरे टर्म की परीक्षा के बाद पहले टर्म व दूसरे टर्म का संयुक्त रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले छात्रों को पहले टर्म के सिर्फ अंक बताए गए थे।

ये भी पढ़ें- सेल्‍वा कुमार जे बरेली की नई मंडलायुक्‍त, कमिश्नरी कार्यालय पहुंचकर संभाला कार्यभार