बिजनौर: एसी में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से मैकेनिक की मौत

बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। नगर के एक मोहल्ले में घर की छत पर एसी में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। चीख पुकार पर इकट्ठा मोहल्ले वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार को मोहल्ला अफगान दर्जीयान में नेशनल टेलर …
बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। नगर के एक मोहल्ले में घर की छत पर एसी में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। चीख पुकार पर इकट्ठा मोहल्ले वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
शुक्रवार को मोहल्ला अफगान दर्जीयान में नेशनल टेलर के स्वामी रियाज के घर पर मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी सौरभ सैनी पुत्र रामकुमार अपने साथी समीर के साथ एसी में गैस भरने गया था। एसी में गैस भरते समय सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। धमाके से मैकेनिक का सिर उड़ गया, जबकि दूसरा मैकेनिक समीर मामूली रूप से घायल हो गया।
खून से लहूलुहान शव को देख दर्जी रियाज के घर में चीख पुकार मचने लगी। इकट्ठा हुए मोहल्लेवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जुमे की नमाज के चलते पुलिस फोर्स सूचना के करीब आधा घंटा देरी से घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला: हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड में लिए अतिक्रमण संबंधी दस्तावेज