अयोध्या: पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मांगों से संबधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा कर्मियों ने लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करने की बात कही है। इसके साथ ही 28 जून को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन की बात कही है। संघ की ओर से …
अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मांगों से संबधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा कर्मियों ने लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करने की बात कही है। इसके साथ ही 28 जून को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन की बात कही है।
संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है प्रबन्धन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे विभिन्न कर्मचारियों के लिए कई आश्वासन दिए गए थे, जिन्हें आज तक नहीं पूरा किया गया है, जिनमें कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइन मैन, उपकेंद्र परिचालक, कंप्यूटर आपरेटर, मीटर रीडिंग आदि का कार्य कराने, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने, कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने और दुर्घटना में मृत्यु कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख का दुर्घटना हितलाभ न देने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आज तक ईपीएफ घोटाले की जांच भी नहीं हुई। संघ ने बताया कि इन्हीं सब मांगों को लेकर आगामी 28 जून को ईको गार्डेन लखनऊ में धरना दिया जायेगा। इसके बाद 29 जून को शक्ति भवन विधानसभा लखनऊ पर प्रदर्शन होगा।
यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 30 जून को ईको गार्डेन में अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जायेगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से संविदा कर्मी शामिल होंगे। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, मंडल उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह, महामंत्री राजकुमार और जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे।
पढ़ें-सीतापुर: संविदा कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू, कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप