बाराबंकी: बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपाइयों ने किया जनसम्पर्क, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिए टिप्स

बाराबंकी: बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपाइयों ने किया जनसम्पर्क, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिए टिप्स

अमृत विचार,बाराबंकी। मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपाईयों ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से सम्पर्क किया।बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं ने नगर में सघन जन सम्पर्क भी किया। मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी बाटे। सुधीर कुमार …

अमृत विचार,बाराबंकी। मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपाईयों ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से सम्पर्क किया।बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं ने नगर में सघन जन सम्पर्क भी किया। मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी बाटे।

सुधीर कुमार सिंह ने कानून गोयान वार्ड के कई बूथों पर  सम्पर्क के दौरान पटरी दुकानदारों को बताया कि मोदी सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (स्वनिधि योजना) को दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। बताया कि इस योजना के तहत बिना किसी बैंक गारन्टी के प्रथम क़िस्त के रूप में 10 हजार रुपये का  सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समय से क़िस्त चुकाने पर अधिकतम 50 हजार रुपए तक का सस्ता ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

इसके लिए मोदी सरकार ने 5 हजार करोड़ की रकम निर्धारित की गई है। मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से ऋण प्राप्त करने के लिए उन्होंने पटरी दुकानदारों से जानकारी साझा की। मोदी सरकार की गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई ने सिद्धौर मण्डल के न्योछना शक्ति केन्द्र अंतर्गत भरतौनी, न्योछना, मदारपुर, जयचन्दपुर बूथों पर घर-घर जनसम्पर्क किया।इस दौरान जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, सभासद सुशील कुमार गुप्ता,  प्रदीप शुक्ला ,चंद्रहास गुप्ता , सूरज सिंह ,चंद्र प्रकाश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष प्रवीन सिंह सिसौदिया,संयोजक मदन वर्मा  मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: डिप्टी सीएम मौर्य पर टिप्पणी से भड़की बीजेपी, भाजपाइयों ने अखिलेश का फूंका पुतला

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर