हेट स्पीच पर बोला विदेश मंत्रालय- पैगम्बर पर की गई टिप्पणियां सरकार के रूख को प्रदर्शित नहीं करतीं

हेट स्पीच पर बोला विदेश मंत्रालय- पैगम्बर पर की गई टिप्पणियां सरकार के रूख को प्रदर्शित नहीं करतीं

नई दिल्ली। पैगम्बर मोहम्मद पर भाजपा के दो पूर्व नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर अरब देशों में व्यापक आक्रोश के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी टिप्पणियां सरकार के रूख को प्रदर्शित नहीं करती हैं । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में …

नई दिल्ली। पैगम्बर मोहम्मद पर भाजपा के दो पूर्व नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर अरब देशों में व्यापक आक्रोश के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी टिप्पणियां सरकार के रूख को प्रदर्शित नहीं करती हैं । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हमने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे ट्वीट, टिप्पणियां सरकार के रूख को प्रदर्शित नहीं करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे वार्ताकारों को इसके बारे में बता दिया गया है, साथ ही यह तथ्य है कि ऐसे ट्वीट एवं टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ संबंधित पक्ष द्वारा कार्रवाई की गई है। इस बारे में इसके अतिरिक्त मुझे और कुछ नहीं कहना है।’’ प्रवक्ता से भारत की यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ बैठक के दौरान पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाये जाने की रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछा गया जिसको लेकर ईरान के बयान में दावा किया गया है कि ऐसी टिप्पणियां करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

इस पर बागची ने कहा कि उनकी समझ यह है कि जिस बयान का जिक्र किया जा रहा है, उसे वापस ले लिया गया है। भारत की यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशिया के देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।

कतर, कुवैत सहित अनेक देशों में इन विवादित टिप्पणियों के विरोध को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारे उच्चायोगों ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है। कुछ देशों में स्टोर से भारतीय चीजें हटाने के खबरों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम इन बातों से सहमत नहीं हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट हैं लेकिन इसको लेकर निश्चित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे, वहां भारतीय समुदाय हैं..भारतीय हित सुरक्षित हैं । गौरतलब है कि भाजपा ने विवादित बयानों के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं, दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी नेतृत्व ने भाजपा से निष्कासित करने का फैसला किया । दोनों नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

इस मामले में कतर, कुवैत, ईरान पाकिस्तान ने इस मामले में भारतीय राजदूतों को तलब किया था और इस विवादित बयान की निंदा की। सऊदी अरब, बहरीन और अफगानिस्तान ने भी विवादित बयान की निंदा की थी। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणियों की निंदा की थी।, बहरीन के विदेश मंत्रालय ने संबंधित नेताओं के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई का स्वागत किया था ।

इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखता है और ये टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती हैं।

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता के भड़काऊ बयान की ममता बनर्जी ने की आलोचना, गिरफ्तारी की मांग करते हुए कही ये बात…

ताजा समाचार

कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं
New Year 2025: कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में नए साल में रहेगी कड़ी सुरक्षा, घाट की ओर से नहीं मिलेगा प्रवेश
Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड में 700 पन्नों की दाखिल की जा चुकी चार्जशीट, चैटिंग, कॉल डिटेल-फुटेज बने आधार, हत्या की ये वजह आई सामने
CM योगी ने अरुण जेटली की जयंती और कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कानपुर में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक से 20.16 लाख की ठगी: शेयर बाजार में अधिक मुनाफ का दिया लालच, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी ठगा
Mahakumbh 2024: यात्री मिलते रहे तो हर 10 मिनट में चलेगी बस...महाकुंभ में कानपुर की 450 बसें लगेंगी, श्रृद्धालुओं की सभी बसों में GPS