PUBG हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मां की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये नाबालिग ने दोस्तों से किया था सौदा

PUBG हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मां की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये नाबालिग ने दोस्तों से किया था सौदा

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र यमुनापुरम में सैन्याधिकारी की पत्नी साधना की हत्या खुद उसके 16 साल के बेटे ने गोली मार कर की थी। यही नहीं तीन दिन तक मां के शव को घर पर ही छोड़ दिया और दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा। उसने अपनी 10 साल की बहन को भी मां की …

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र यमुनापुरम में सैन्याधिकारी की पत्नी साधना की हत्या खुद उसके 16 साल के बेटे ने गोली मार कर की थी। यही नहीं तीन दिन तक मां के शव को घर पर ही छोड़ दिया और दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा। उसने अपनी 10 साल की बहन को भी मां की लाश के साथ रहने को मजबूर किया, क्योंकि बेटे ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी।

मां की लाश कब और कैसे ठिकाने लगानी है उसकी स्क्रिप्ट तैयार थी। इसके लिए उसने अपने दोस्त से पांच हजार रुपये में सौदा तय किया था। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी बेटे के दोस्त से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसे लाश ठिकाने लगाने के लिए पांच हजार रुपये देने का लालच दिया तो उसने डर के चलते मना कर दिया।

मना करने से गुस्साए आरोपी ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके कारण वह बहाना बनाकर भाग गया। पीजीआई थाना प्रभारी धर्मराज सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे ने इस तरह की कोशिश के लिए दोस्त को तैयार किया था, मगर दोस्त डर के भाग गया था। मामले में अभी भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में PUBG को लेकर मां की हत्या करने वाले नाबालिग के पिता ने कहा- मुझे पहले ही अनहोनी का आभास हो गया था